Tarak Mehta actor marriage:’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नई तारक का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन श्रॉफ जल्द ही शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट की मानें तो सचिन 25 फरवरी को सात फेरे लेंगे.
Tarak Mehta actor marriage:सब टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तारक मेहता का किरदार निभाने वाले सचिन आप जल्द ही दूसरी शादी करने वाले हैं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सचिन साहब 25 फरवरी 2023 को मुंबई में फैमिली और करीबी फ्रेंड स्कीम में शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार सचिन सर आप अपनी बहन की दोस्त से सात फेरे लेने जा रहे हैं.

Table of Contents
Tarak Mehta actor marriage:तारक को रियल लाइफ में मिली अंजलि
Tarak Mehta actor marriage:सचिन श्रॉफ के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है पहले एक दशक से भी लंबे समय से चले आ रहे पॉपुलर शो .तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(TMOKC) मैं कैरेक्टर निभाने का मौका मिला और लाइफ को दोबारा स्टार्ट करने का. रिपोर्ट की मानें तो सचिन श्रॉफ की फैमिली ने एक्टर की दुल्हन की पहचान को सीक्रेट रखा है| रिपोर्ट के अनुसार शादी में शामिल होने वाले एक मेहमान ने एक्साइटमेंट में परिवार चाहता है कि सब कुछ शांति से हो जाए. हालांकि सचिन श्रॉफ या उनके परिवार की से आपकी शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई.
Tarak Mehta actor marriage: 25 फरवरी को लेंगे सात फेरे
Tarak Mehta actor marriage: रिपोर्ट के अनुसार सचिन श्रॉफ की होने वाली दुल्हन वह एक इवेंट ऑर्गेनाइजर और सीनियर डिजाइनर है. साथ ही सचिन श्रॉफ की बहन की दोस्त रह चुकी है| परिवार की सलाह के बाद सचिन श्रॉफ ने दूसरी शादी करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट की माने तो सचिन परिवार की मौजूदगी में 25 फरवरी को लेंगे सात फेरे. बता दे सचिन श्रॉफ की पहली शादी एक्ट्रेस जूही परमार से हुई थी. शादी के 9 साल चलाया था दोनों की एक बेटी भी है.यह भी पढ़ें–रिब्बू मेहरा और कीर्तिदा मिस्त्री की शादी
बेहद खूबसूरत है मेहता साहब की दुल्हनिया
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सचिन श्रॉफ काफी समय से मेहता साहब का रोल निभा रहे हैं. फिलहाल वह अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में है|काफी समय से यह जानने की कोशिश हो रही थी कि उनकी दुल्हनियां कौन है. वह उनकी तस्वीर सामने आती है शादी से पहले सचिन श्रॉफअपने दोस्तों के लिए कॉकटेल पार्टी रखी जिसमें उनकी दुल्हनिया दिखाई दी . खूबसूरत गाउन पहने वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.
कॉकटेल में जमकर किया डांस
सचिन श्रॉफ आपने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खास पल की कुछ तस्वीरें शेर की. जिनमें वह अपनी रियल लाइफ अंजली के साथ नजर आए दोनों में शादी से पहले दोस्तों के साथ खास पल इंजॉय करने के लिए कॉकटेल पार्टी रखी थी| जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सितारे भी शामिल हुए वहीं तस्वीरों में उनकी पत्नी भी नजर आई हाथों में मेहंदी लगाए और खूबसूरत गाउन पहने वह बेहद खूबसूरत लग रही थी
जूही परमार से की थी दूसरी शादी
सचिन श्रॉफ की यह दूसरी शादी है पहली शादी उन्होंने टीवी की फेमस एक्ट्रेस ‘जूही परमार’ से की थी. जिसके बाद वो एक बेटी के पिता भी बने| लेकिन जल्दी दोनों के रिश्ते में दरार आ गई आखिरकार जब मनमुटाव बड़ा तो दोनों ने तलाक का फैसला ले लिया|अब काफी समय से दोनों अलग है कई सालों के बाद सचिन श्रॉफ ने दूसरी शादी का फैसला किया है. कहा जा रहा है कि यह अरेंज मैरिज लड़की सचिन श्रॉफ की बहन की सहेली बताई जा रही है. जिसे पहले से ही सब परिवार के लोग जानते हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा कब ज्वाइन किया था
2022 में ज्वाइन किया था तारक मेहता का चश्मा अभिनेता सचिन श्रॉफ बीते साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से तब जुड़े जब शैलेश लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कहा. फिलहाल वह इस किरदार में रच बस गए हैं और उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
सचिन श्रॉफ की पहली शादी?
पहली शादी उन्होंने टीवी की फेमस एक्ट्रेस ‘जूही परमार’ से की थी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा कब ज्वाइन किया था
2022 में ज्वाइन किया था तारक मेहता का चश्मा अभिनेता सचिन श्रॉफ बीते साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से तब जुड़े जब शैलेश लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कहा.