Sunny Leone LinkedIn account block : सनी लियोन इंस्टाग्राम पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सनी ने एक वीडियो शेयर करके फैंस को बताया कि लिंकडन अकाउंट ब्लॉक कर दिया है|
Sunny Leone LinkedIn account block :बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन(Sunny Leone) की फिल्में से दूरी बना ली है| लेकिन फिर वह हर दिन अपने फेंस के साथ कनेक्ट रहती है. सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं| फेंस भी उनकी तस्वीरों को खूब पसंद करते रहते हैं. सनी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े वीडियो और फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सनी ने एक वीडियो शेयर करके फैंस को बताया कि उनका लिंकडन अकाउंट ब्लॉक(Sunny Leone LinkedIn account block) कर दिया है|सनी ने कहा एक माह मिलने का शानदार वक्त बिताने के बाद उन्होंने मेरा अकाउंट ब्लॉक करने का फैसला किया|

Table of Contents
Sunny Leone LinkedIn account block :वीडियो में क्या कहा सनी ने|
लिंकडन पर एक माह का शानदार वक्त बीतने के बाद उन्होंने मेरा अकाउंट ब्लॉक करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें लगा कि यह है असली ‘सनी लियोनी’ नहीं है. वैसे तो वह भी मैं ही थी. मेरे अकाउंट पर काफी ट्रैफिक था लेकिन मेरे पेज को हटाने के लिए लिंकडन का कारण गैर जरूरी था. वह बहुत बुरा है और मुझे आशा है कि वह अपना फैसला बदल लेंगे. क्योंकि उन्होंने यह निर्णय लेने से पहले ने मुझे ना सूचना दी और ना ही कोई ईमेल किया|
Sunny Leone LinkedIn account block :लिंकडन ने ना ही कोई ईमेल किया|
सनी ने कहा एक माह मिलने का शानदार वक्त बिताने के बाद उन्होंने मेरा अकाउंट ब्लॉक(Sunny Leone LinkedIn account block) करने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें लगा कि यह है असली लियोनी का नहीं है. वैसे तो वह भी मैं ही थी. मैं समझती हूं कि मेरे अकाउंट पर काफी ट्रैफिक था. लेकिन मेरे पेज को हटाने के लिए लिखा यह कारण गैर जरूरी था यह बहुत बुरा है. और मुझे आशा है कि अपना फैसला बदल लेंगे क्योंकि उन्होंने यह निर्णय लेने से पहले ने मुझे सूचना दी और ना ही कोई ईमेल किया.
सनी लियोन ने कहा
सनी लियोन ने कहा कि उन्होंने लिंकडन कम्युनिटी के साथ जोड़ने में बहुत मजा आ रहा है और अगर किसी के पास उनके लिए कोई सलाह है तो मददगार होगा. कई फैंस ने सनी को जवाब दिया कि दिया और कहा कि यह फैसला उचित नहीं है. सनी लियोन की इस वीडियो पर उनके कई फेस में अपना रिएक्शन दिया एक यूजर ने कमेंट करते हो लिखा अकाउंट ब्लॉक करना सही नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा अच्छा किया कि आपने आवाज उठाई नहीं तो यह बात किसी को पता नहीं लगती.यह भी पढ़ें–अक्षय कुमार ने बताई फिल्में फ्लाप होने की वजह
सनी लियोन फिल्मों से दूरी बना रखी है
सनी ने फिल्मों से दूरी बना रखी है और अपना सारा समय अपने परिवार को दे रही है. हालांकि सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है| और आए दिन फैंस के साथ अपने अपने परिवार और बच्चों को लेकर की तस्वीर शेयर करती रहती है| बिग बॉस सनी लियोन की जिंदगी का एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ| उन्होंने एक्टिंग की डांस किया शो होस्ट की ओर सीखते सीखते इतनी आगे निकल गई कि एक ब्रांड बन चुकी हैं| सनी लियोन हाल में सिप्लट्विला सीजन 14 में अर्जुन बिजलानी के साथ नजर आई थी |सनी अपने काम के अलावा अपनी बायोपिक ‘करनजीत कौर’ ‘द अनटोल्ड स्टोरी’ की वजह से सुर्खियों में रही थी. इस फिल्म की मैं शुरुआत से लेकर अब तक के उनके सफर को दिखाया गया था. सनी के स्कूल लाइफ से लेकर उनके पोर्न स्टार बनने और बिग बॉस में आने तक के सफर को बखूबी दिखाया गया है.