Sukesh Chandrashekhar wishes Jacqueline Holi 2023-200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस को लेटर लिखकर होली की बधाई दी है|इस लेटर में लिखा में सबसे शानदार अमेजिंग और ब्यूटीफुल इंसान जैकलिन को होली की शुभकामनाएं देता हूं| रंगों के इस त्यौहार पर मैं वादा करता हूं कि जो रंग फीके पड़ गए हैं| या गायब हो गए हैं यह 100 गुना होकर तुम्हारे पास वापस आएंगे|

Table of Contents
Sukesh Chandrashekhar wishes Jacqueline Holi 2023-सुकेश ने जैकलिन से किया अपने प्यार का इजहार
सुकेश चंद्रशेखर ने इस पत्र में जैकलीन फर्नांडिस संग अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा| ‘माय बेबी’ हमेशा मुस्कुराते रहो| तुम जानते हो कि तुम मेरे लिए कितना जरूरी|हो| ‘लव यू मेरी प्रिंसेस’, मिस यू, माय बेबी, माई बोमा, माय लव |
Sukesh Chandrashekhar wishes Jacqueline Holi 2023-जैकलिन को कहां जानती हो मेरे लिए तुम्हारे क्या मायने हैं|
मुकेश ने लिखा(Sukesh Chandrashekhar wishes Jacqueline Holi 2023) में सबसे पहली मीडिया में उसको उनके सपोर्ट के लिए और हमेशा मेरा वर्जन सामने के लिए धन्यवाद देते हैं| इसके बाद जैकलिन के लिए लिखा बेबी गर्ल तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे लिए किसी हद तक जाऊंगा| मैं तुम्हें प्यार करता हूं| बेबी मुस्कुराती रहो| तुम अच्छी तरह जानती हो कि तुम मेरे लिए क्या और कितना मायने रखते हैं| लव यू माय प्रिंसेस ‘मेरी बी’,’ मेरी बोमा’,’ मेरा प्यार’ ‘मेरी जैकी’ मैं तुम्हें बहुत मिस करता हूं|यह भी पढ़ें–विराट अनुष्का भस्मआरती में भी हुए शामिल
दुश्मनों को भी दी बधाई खत में पता मंडोली जेल का लिखा
सुकेश ने परिवार, समर्थकों दोस्तों हेटर्स दुश्मन और अपनी लीगल टीम को होली की शुभकामनाएं दी| यह लेटरअपने एडवोकेट के माध्यम से भेजा है| जिसमें उसने मंडोली जेल का एड्रेस लिखा है| इससे पहले वैलेंटाइन डे पर भी जैकलिन को विश किया था|
200 करोड़ की मनी लांड्रिंग मामले में आया था जैकलीन फर्नांडिस का नाम
बता दे 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर के साथ ही जैकलिन फर्नांडीस का नाम भी सामने आया था| गिरफ्तारी के बाद सुकेश चंद्रशेखर ईडी के सामने खुलासा करते हुए बताया कि सुकेश ने जैकलिन और उनके परिवार पर ₹10 करोड़ खर्च किए| सुकेश ने ना सिर्फ जैकलिन को महंगे महंगे गिफ्ट दिए बल्कि लग्जरी कार भी खरीद कर दी थी| इसके अलावा एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम भी सामने आया था| नोरा पर सुकेश से महंगे महंगे गिफ्ट लेने का आरोप लगाया था|
कौन है सुकेश चंद्र शेखर
सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है| कहा जाता है कि उसने लेवीस लाइफस्टाइल जीने के लिए 17 साल की उम्र से ही लोगों को ठगना शुरू कर दिया था|बेंगलुरु में ठगी करने के बाद उसने चेन्नई और दूसरे शहरों में भी लोगों को निशाना बनाया| उसके निशाने पर पॉलीटिशियन बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रहे हैं| खुद को अलग अलग मंत्रालय को अफसर बताकर करता है ठगी| 2017 से तिहाड़ जेल में बंद| लेकिन जेल से ही ठगी का रैकेट चला रहा था| rolls-royce बेंटली और लंबोर्गिनी जैसी लग्जरी कारों का है शौकीन|
मुकेश ने जैकलिन को विश किया वैलेंटाइन डे
सुदेश चंद्रशेखर ने 14 फरवरी को पेशी के लिए एक ओर जाते हुए जैकलीन फर्नांडिस को वैलेंटाइन डे विश किया| अभी 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद है|
लाखों के कपड़े जूते पहनकर पेशी पर पहुंचा कोर्ट
जब सुकेश कोर्ट पहुंचा तो उसके कपड़े और ठाट देखकर हर कोई हैरान रह गया| रिपोर्ट की मानें तो उसमें पेशी के वक्त 70 हजार के जूते और लाखों के कपड़े पहने थे|