Siddharth Kiara शादी के बाद हनीमून के लिए नहीं निकलेंगे सिद्धार्थ  कियारा सामने आई बड़ी वजह|

बॉलीवुड फिल्म स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्दी शादी रचाने वाले हैं खबर है कि शादी के बाद वे कपल हनीमून के लिए नहीं जाएंगे

बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं| बॉलीवुड स्टार की शादी राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में होनी है जहां दोनों सितारे अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन के लिए पहुंच भी चुके हैं |बॉलीवुड स्टार कपल की शादी के फंक्शन 5 फरवरी को होने वाले हैं जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फ्री गढ़ पैलेस में अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों के सामने 6 फरवरी 2023 को फेरे लेंगे |

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी(Siddharth Kiara) को दूल्हा दुल्हन के रूप में देखने के लिए फैंस भी खासे उत्साहित हैं इस बीच स्टार कपल की शादी से जुड़ी हर एक बात बड़ी खबर बन रही है|

Siddharth Kiara
Siddharth Kiara credit to Google.com

Siddharth Kiara इन प्रोजेक्ट में बिजी है |

फिल्म स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की वेब सीरीज पुलिस फोर्स के अलावा अपनी हालिया रिलीज फिल्म मिशन को मजून को लेकर चर्चा में हैं यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई है इस फिल्म में रसिका मंदाना एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखी थी इसके अलावा फिल्म स्टार यह काम में भी काम कर रहे हैं जबकि अदाकारा कियारा आडवाणी जल्दी कार्तिक आर्यन स्टार फिल्म सत्य प्रेम की कथा नामक फिल्म में बिजी हैं|

‘नो फोन पॉलिसी’ का ऐलान

एयरपोर्ट से बाहर रहे थे आ रहे थे तो मीडिया ने क्या रखे पिता से शादी के बारे में बात करनी चाही लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा ‘ऑल दी बेस्ट’ विक्की और कैटरीना की नीति का पालन करते हुए जोड़ी ने ‘नो फोन पॉलिसी की घोषणा की है, और होटल के कर्मचारियों को इसके बारे में सूचित किया गया था साथ ही दूल्हा-दुल्हन (Siddharth Kiara) दोनों के मेहमानों से अनुरोध किया गया कि शादी की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें| रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियाराआडवाणी(Siddharth Kiara) शादी के फंक्शन 5 से 7 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे इसके पहले रिपोर्ट्स में कहा गत सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी(Siddharth Kiara) के परिवारों के के परिवारों के अलावा 100-125 में शादी में शामिल होंगे

Siddharth Kiara marriage who policy apply?

No Phone Policy

Siddharth Malhotra wife name ?

Kiara

which Date marriage ?

5-7 Feb2023

where is marriage ?

Rajasthan Jaisalmer Suryagarh Palace

Leave a Comment