शाहरुख खान(SHAHRUK KHAN) बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (PATHAN) के दिन अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं किंग खान ने इस बात का खुलासा एक ट्वीट करके किया|
शाहरुख खान(SHAHRUK KHAN) के हिट बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान(PATHAN) आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है| इस मूवी को दर्शक दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं| रिलीज होने के साथ ही शाहरुख(SHAHRUK KHAN) की फिल्म हर जगह TREND रही है| इस फिल्म में शाहरुख खान एक सफाई की भूमिका निभा रहे हैं वहीं जाननी अब्राहिम नेगेटिव रोल में हैं| इस बार मूवी में दीपिका पादुकोण भी अलग अवतार में नजर आ रही है| इस बीच शाहरुख खान का एक ट्वीट इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें बताया कि पठान के के रिलीज वाले के दिन में क्या कर रहे हैं|

PATHAN के रिलीज वाले वाले दिन क्या कर रहे हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान(SHAHRUK KHAN) ने अपने ट्विटर अकाउंट को अपडेट करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह आज यानी पठान की रिलीज के दिन अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं| शाहरुख खान(SHAHRUK KHAN) ने अपने ट्विटर अकाउंट को अपडेट करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह आज यानी पठान(PATHAN) की रिलीज के दिन अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं|दरअसल एक फैन ने शाहरुख खान से ट्विटर पर पूछा था कि पठान के रिलीज के दिन आप मूवी देखने वाले हैं और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखेंगे इस पर शाहरुख खान ने ट्वीट करके जवाब देते हुए कहा कि आज क्या कर रहे हैं शाहरुख खान एस्टेट पर जमकर व्यक्त कर रहे हैं बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान ने कैमियो किया है| मूवी में भाई जान को देखकर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच रही है|
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी शाहरुख खान की फिल्म पठान
बताते चलें कि शाहरुख खान(SHAHRUK KHAN) की पठान(PATHAN) की कलेक्शन को लेकर रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ओपनिंग डे पर 50 से 60 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है, लेकिन यह फिल्म के आधारित आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं| उनकी कलेक्शन के अधिकारी काम करेगा अभी बाकी है |मालूम हो कि आज पठान के साथ सलमान की मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ टीचर आउट हुआ है जिसमें काफी पसंद कर रहे हैं|
Who plays the title character in the movie Pathan?
SHAHRUK KHAN
Who is Director Pathan movie?
Siddharth Anand
Pathan studio?
Yash raj studio
Pathan music given by ?
Vishal ,Shekhar