Karishma Relation With Ajay Devgan : करिश्मा कपूर और अजय देवगन ने 1990 के दशक की शुरुआत में एक साथ पांच फिल्मों में काम किया| इसमें सबसे ज्यादा हिट ‘जिगर’ ‘सुहाग’ और ‘शक्तिमान’ जैसी फिल्में रही इनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी दर्शकों का प्यार मिल रहा था| वही आफ-स्क्रीन अटकलें लगाई जा रही थी करिश्मा अजय को डेट कर रही हैं और वे दोनों शादी करना चाहते हैं| यह बातें साल 1992 की जब उनकी फिल्म ‘जिगर’ रिलीज हुई थी|

Karishma Relation With Ajay Devgan : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा से पहले अजय रवीना टंडन को डेट कर रहे थे और करिश्मा की वजह से दोनों का ब्रेकअप हुआ था| यही वजह रही करिश्मा और रवीना टंडन के बीच में अनबनरही है| कहा तो यह भी जाता है कि करिश्मा और अजय देवगन एक दूसरे को करीब 3 साल तक डेट किया था| आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि करिश्मा ने इन अफवाहों पर खुद विराम लगा दिया था| इस मुद्दे पर एक मैगजीन के साथ इंटरव्यू में खुलकर बातें की और अजय देवगन के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया था|
Table of Contents
Karishma Relation With Ajay Devgan : करिश्मा ने किया खुलासा
1993 में स्टारडस्ट मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में करिश्मा ने अजय के साथ अपने कथित संबंधों(Karishma Relation With Ajay Devgan )के बारे में खुलकर बात की थी. और क्लियर किया था कि कोई शादी होने का इंतजार नहीं कर रहा था| और ना ही वे लोग डेट कर रहे थे| बातचीत में करिश्मा कपूर ने कहा था कि अजय देवगन सिर्फ उनके दोस्त हैं उससे ज्यादा अजय देवगन के साथ करिश्मा का कोई रिश्ता नहीं है| साथ ही अभिनेत्री ने यह भी कहा था कि हमने एक साथ कई फिल्में साइन की है कुछ बेवकूफ ने तो आगे लिखा है कि हम शादी कर रहे हैं. लेकिन लेकिन आपको इन अफवाहों से दूर रहना है. उन्होंने कहा था कि उन्हें यह भी नहीं पता कि अजय देवगन और उन्हें लेकर इस तरह की बातें लोग सोचते होंगे| Read This-जावेद अख्तर के पाकिस्तान पर बयान के बाद फैन हुई कंगना रनोत कहा घर में घुसकर मारा|
Karishma Relation With Ajay Devgan : जहांगीर वाडिया ने किया था कॉल
करिश्मा कपूर ने स्टारडस्ट मैगजीन के इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अजय के लिंकअप(Karishma Relation With Ajay Devgan) की खबर सुनकर उन्होंने करोड़पति जहांगीर वाडिया ने कॉल किया. और उन्होंने वार्निंग दी थी रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा ने कहा था वाडिया ने मुझे लंदन से फोन करके पूछा कि आप यह सब मैं तुम्हारे बारे में क्या पढ़ रहा हूं. और जल्द ही भारत आने वाले हैं ऐसे में मेरी गलती ने होने के बावजूद भी मुझे यह सब झेलना पड़ा. जब करिश्मा का नाम अजय के साथ जोड़ा जा रहा था तब वह जेहे को डेट कर रही थी |जहांगीर वाडिया के कारण करिश्मा ने अजय देवगन से ब्रेकअप किया था.
Karishma Relation With Ajay Devgan :करिश्मा की शादी और तलाक
करिश्मा फिल्मों में अब कम ही दिखती हैं वही अजय देवगन अभी भी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं करिश्मा की पर्सनल लाइफ की बातें करें तो उन्होंने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी जो 2016 में टूट गई थी इस 13 साल की शादी से करिश्मा को एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान है. वही अजय ने काजोल से शादी की और उनके दो बच्चे हैं बेटी न्यासा और बेटा युग.
Karishma Relation With Ajay Devgan :करिश्मा सेअलग होने के बाद संजय को देना पड़ता है 10 लाख
करिश्मा अपने बच्चों के साथ रहती है जबकि उनके एक्स पति संजय कपूर प्रिया सचदेवा के साथ अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं मीडिया रिपोर्ट की माने तो करिश्मा से अलग होना संजय के लिए आसान नहीं था. वह एक तरफ जहां कानूनी पचड़े में फंसे वहीं दूसरी और करिश्मा ने संजय से अलग होते समय हर्जाने के तौर पर करोड़ों रुपए लिए इतना ही नहीं अलग होने के 7 साल बाद बीते जाने के बाद भी करिश्मा एक्स हस्बैंड से हर महीने 10 लाख लेती हैं. लोगों का मानना है कि करिश्मा से अलग होना संजय के लिए काफी महंगा साबित हुआ था.