जावेद अख्तर के पाकिस्तान पर बयान के बाद फैन हुई कंगना रनोत कहा घर में घुसकर मारा|

Kangana Ranaut impressed by Javed Akhtar statement :गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में आतंकवाद को लेकर बात की जावेद अख्तर का यह अंदाज एक्ट्रेस कंगना रनोत को खूब पसंद आया है। घर में घुस के मारा|

इंडस्ट्रीज के जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर अक्सर चर्चा में रहते हैं |एक बार फिर अपनी बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं दरअसल जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के एक कार्यक्रम के दौरान उनके देश को लेकर ऐसी बात कही कि हर तरफ तारीफ हो रही है| अब जावेद अख्तर के बयान पर कंगना राणावत ने भी सराहना की है|

Kangana Ranaut impressed by Javed Akhtar statement : जावेद अख्तर ने कही ये बात|

जावेद अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है| इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह पाकिस्तान में फेज फेस्टिवल में बोल रहे थे |जावेद अख्तर ने कहा हमने ‘नुसरत फतेह अली खान’ और ‘मेहंदी हसन’ के लिए हिंदुस्तान में बड़े-बड़े कार्यक्रम किए हैं| आपके देश में कभी भी ‘लता मंगेशकर’ का कोई प्रोग्राम नहीं किया गया| हमें एक दूसरे पर इल्जाम नहीं लगाना चाहिए| इससे कुछ हासिल नहीं होगा माहौल तनावपूर्ण है उसे ठीक करना चाहिए | हम मुंबई के लोग हैं और हमने अपने शहर पर हमला होते हुए देखा है| हमलावर नार्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे वह लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं| अगर यह शिकायत हिंदुस्तान के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए|जावेद अख्तर के इस बयान पर कंगना रनौत ने रिएक्शन (Kangana Ranaut impressed by Javed Akhtar statement) दिया है|

Kangana Ranaut impressed by Javed Akhtar statement
Kangana Ranaut impressed by Javed Akhtar statement

Kangana Ranaut impressed by Javed Akhtar statement:कंगना रनौत ने की जावेद अख्तर की तारीख तारीफ|

जावेद अख्तर के इस बयान पर कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया है कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब मैं जावेद साहब की कविता सुनती हूं तो लगता था कि मैं कैसे मां सरस्वती जी की इन पर कृपा है| लेकिन देखो तो सच्चाई होती है इंसान में तभी तो खुदाई होती है| और उनके साथ में भी जय हिंद जावेद अख्तर घर में घुस के मारा… हा हा हा कंगना रानाउत के द्वारा जावेद अख्तर की तारीफ करना हजम नहीं हो रहा |दरअसल कंगना राणावत और जावेद अख्तर के बीच कई सालों से विवाद चल रहा है|

Leave a Comment