Chedkhaniyan Song Release:छेड़खानी सॉन्ग रिलीज कार्तिक आर्यन और कृति ने अपने डांस से किया मदहोश रोमांटिक केमिस्ट्री ने भी मचाई तबाही 

CHEDKHANIYAN SONG RELEASE: बॉलीवुड के हिट मशीन कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म शहजादा का दूसरा गाना छेड़खानी और रिलीज हो गया है इस गाने में कार्तिक आर्यन(KARTIK ARYAN)और कृति सेनन(KRITISANON) के बीच की रोमांटिक कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आ रही है|

शहजादा की इस गाने ‘छेड़खानीया’ (CHEDKHANIYAN) को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने अपनी आवाज दी है तो वहीं इस गाने को प्रीतम ने म्यूजिक दिया है कार्तिक आर्यन और कृति सेनन गाने के लिरिक्स आरपी सिंह और श्लोके लाल ने लिखे हैं छेड़खानी(CHEDKHANIYAN) को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है|

गाने की शुरुआत में कार्तिक आर्यन यह बताते हुए भी दिखाई देते हैं कि फैमिली के साथ छेड़खानी(CHEDKHANIYA) और कैसी होती हैं इस गाने में कार्तिक आर्यन अपनी फैमिली को खुश हो जाते हैं इस गाने में एक्टर कमाल का हुक स्टेप का स्टेप करते हुए दिखाई दिए हैं इस गाने को म्यूजिक देने का काम कितने खूबसूरत तरीके से किया है वहीं सिंगर अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने इस गाने को आवाज देने का काम बखूबी किया है।

Kartik aryan  & Kriti sanon
Kartik aryan & Kriti sanon

https://www.youtube.com/watch?v=vbSGPIS2_ao

साउथ फिल्म का रीमेक है शहजादा

बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म साउथ की सुपरहिट मूवी अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रिमेक है इस फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन और पूजा हेगडे मुख्य भूमिका नजर आए थे साल 2020 में रिलीज हुई थी इस फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया था इस फिल्म ने साउथ में खूब कमाई भी की थी ऐसे में देखना होगा कि अब फिल्म का हिंदी रिमेक बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करता है|

इस दिन रिलीज होगी

कार्तिक आर्यन की शहजादा फिल्म शहजादा की की बात करें तो कार्तिक आर्यन और कृति सेनन कारण यह फिल्म 10 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के साथ-साथ एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और परेश रावल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जो फैंस को काफी पसंद आया था यही कारण है कि शहजादा को लेकर दशक काफी एक्साइटेड हैं।

Leave a Comment