Aditya Rao haidari Siddharth Dance Video: अदिति राव हैदरी ने ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ सिंह किया शानदार डांस फेंस बोले शादी की फोटो का इंतजार है|

Aditya Rao haidari Siddharth Dance Video: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ सपना डांस वीडियो शेयर किया| इस वीडियो ने दोनों की डेटिंग की खबर को और हवा दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|इस वीडियो के साथ अदिति ने कैप्शन में लिखा है ‘डांस मंकीज…. द रिल डील|

Aditya Rao haidari Siddharth Dance Video
Aditya Rao haidari Siddharth Dance Video photo Credit @Aditiraohydari

Aditya Rao haidari Siddharth Dance Video:ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ सपना डांस वीडियो शेयर किया|

Aditya Rao haidari Siddharth Dance Video:बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई है| दावा किया जा रहा है कि अदिति के साथ साउथ के हिट अभिनेता सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं| दोनों अक्सर एक साथ सपाट होते हैं| जिस वजह से फैंस भी रिलेशनशिप की खबरों को सच मान रहे हैं| अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते पर आज तक चुप्पी नहीं तोड़ी है. लेकिन अब दोनों का मजेदार वीडियो सामने आए. जिस वजह से अदिति और सिद्धार्थ की रिलेशनशिप की खबरों को फिर से हवा मिल गई है| वीडियो में दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं वीडियो पर अदिति और सिद्धांत के फैंस ने जमकर कमेंट किए|

Aditya Rao haidari Siddharth Dance Video:अदिति सिद्धार्थ का डांस वीडियो

दरअसल अदिति राव हैदरी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सिद्धार्थ के साथ डांस करती नजर आ रही है दोनों एक ट्रेडिंग रेल के साउथ गाने पर डांस स्टेप कर रहे हैं इस वीडियो में अदिति ने प्रिंटेड शरारा पहना हुआ है जो काफी लाइक है और सिद्धार्थ ब्लैक टीशर्ट के साथ देने में नजर आ रहे हैं इस वीडियो के साथ अदिति ने कैप्शन में लिखा है डांस मंकीज द रिल डील सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो पर एक खेलने लिखा बधाई हो कल्याणम की तस्वीर का इंतजार नहीं कर सकते दूसरे ने कमेंट में पूछा क्या आप सच में डेट कर रहे हैं |यह भी पढ़ेंअदिति राव हैदरी ने बयां किया ‘अनारकली’ का दर्द

फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं अदिति राव व सिद्धार्थ|

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘महा समुंदरम’ में एक साथ नजर आए थे|इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया इसके अलावा दोनों एक साथ केफे में भी सपोर्ट हुए थे. जिस वजह से अदिति और सिद्धार्थ की डेटिंग की खबर जंगल में आग की तरह वायरल हो गई थी|

Leave a Comment